सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- डॉ आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज जनपद भर में जुलूस निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । रुधौली विधानसभा के अमरौली शुमाली , भिरियाँ बाजार ,सोनहा , मानिकचंद ,रुधौली विशुनपुरवा ,हनुमानगंज सहित कई जगहों पर जुलूस निकालकर डॉक्टर अंबेडकर को याद किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी भी जुलूस में शामिल हुए एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बौद्ध विहार बालेडिहा में स्थित डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने समाज के सभी वर्ग के लिए समता स्वतंत्रता ,स्वतंत्रता ,बंधुता एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना किया है जिसके जरिये आज सभी वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य , शिक्षा ,रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में संवैधानिक प्रक्रिया के दौरान उनका हक अधिकार मिल रहा है ।इस अवसर पर केउआ जप्ती के प्रधान अब्दुल जब्बार ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि आज डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी वर्ग और समाज के लोग मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बनाये गए कानूनों से आज वंचित तबके को न्याय मिल रहा है इस लिए उनको याद करना हम सभी का कर्तव्य है।