नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Poonch Encounter) हुई. तलाशी दल पर आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग की. मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार अन्य जवान शहीद हो गए हैं. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह तड़के सुरनकोट में डेरा की गली के पास एक गांव में अभियान शुरू किया गया. इस दौरान छिपे हुए आंतकियों ने तलाशी अभियान में जुटी टीम पर भारी फायरिंग की. जिसके चलते एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से जख्मी होने से उनकी मृत्यु हो गई.