बस्ती के इस गांव में दिखाई दिया तेंदुआ ग्रामीणों में दहशत का माहौल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

बस्ती के इस गांव में दिखाई दिया तेंदुआ ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 बस्ती : यूपी के बस्ती जिले में सदर ब्लाक कुम्हिया गांव में तेंदुआ दिखने से इलाके में दहशत फैल गया । गांव के कुछ लोगों ने तेंदुआ देखा और दूर से उसकी फोटो लिया । लेकिन पलक झपकते देर नही लगी वह आखों से ओझल हो गया । इसी बीच गाव के हबीबुल्लाह की बकरी पर तेंदुये ने हमला कर दिया । डर के मारे को कोई निकट नही जा पाया । बताया जा रहा है कुछ देर में तेंदुये ने बकरी को अपना निवाला बना लिया । इसकी जानकारी लालगंज थाना क्षेत्र के महसो पुलिस चौकी को दी गयी । कास्टेबल गजेंद्र सिंह , राम सिंह यादव मौके पर पहुचे लेकिन तेंदुये का कोई सुराग नही मिला । गांव में तेंदुआ आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
 प्रतीकात्मक तस्वीर

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages