UP के 33 जिलों में 99 प्रधान प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत, आज फिर से वोटिंग, 11 मई को परिणाम - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 9 मई 2021

UP के 33 जिलों में 99 प्रधान प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत, आज फिर से वोटिंग, 11 मई को परिणाम

कोरोना काल में पंचायत चुनाव कराया जाना कितना भारी पड़ा है, इसकी बानगी धीरे-धीरे देखने को मिल रही है. कई जिलों में मतदान कर्मियों की चुनाव के दौरान मौत की खबरें सामने तो आई थी, लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है वह चौंकाने वाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के 99 प्रत्याशियों की मौत हुई है. इन सभी 99 ग्राम पंचायतों में आज चुनाव कराया जाएगा.
मृतक प्रत्याशियों का जिलेवार विवरण

कुशीनगर - 11, एटा - 1, गोरखपुर - 1, ललितपुर - 1, भदोही - 3, बाराबंकी - 7,  फिरोजाबाद - 2, कौशांबी - 4,  मुजफ्फरनगर - 1, वाराणसी -1,  बहराइच - 7, औरैया - 3, जालौन - 2,  मिर्जापुर - 4,  बांदा - 4,  उन्नाव- 8,  बलिया - 6, सीतापुर - 1, अमेठी - 3,  हमीरपुर - 1,  संभल -2,  सिद्धार्थ नगर - 1, कानपुर देहात - 2, मऊ - 2, अंबेडकर नगर - 1, कासगंज - 2,  सोनभद्र - 5, बस्ती - 3,  बुलंदशहर - 4,  फर्रुखाबाद - 2,  मुरादाबाद - 3, अलीगढ़ - 2

बता दें कि जिन 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत हुई है उनमें से कितने की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है ये स्पष्ट नहीं है. इन सभी 33 जिलों की 99 ग्राम पंचायतों में रविवार 9 मई को चुनाव कराया जा रहा है. 11 मई को सभी 99 सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages