बस्ती -पीसीएस-2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर दुर्गेश यादव बने नायब तहसीलदार

अनिरुद्ध चौधरी

 बस्ती - जनपद के गौर ब्लॉक के कोदयपुर निवासी दुर्गेश यादव ने नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित होकर जिले के साथ परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। दुर्गेश के इस उपलब्धि पर परिवार मे बधाई देने वाला का तांता लगा है। 

मूल रूप से कोदयपुर गांव के निवासी दुर्गेश यादव सल्टौआ ब्लॉक के अमरौली शुमाली गांव में अपने नाना दयाराम यादव के साथ रहकर पढ़ाई लिखाई की है ,आगे की पढ़ाई के लिए वह इलाहाबाद (प्रयागराज) चले गए और मेहनत से तैयारी की । जिसका परिणाम रहा कि दुर्गेश यादव ने पीसीएस-2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायाब तहसीलदार का पद हासिल किया है।

दुर्गेश यादव की इस सफलता पर उनके हित- नात और मित्रगण का द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही हैं । तहकीकात समाचार की तरफ से जनपद का नाम रोशन करने वाले दुर्गेश यादव को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। 



और नया पुराने