केoसीo श्रीवास्तव
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील अध्यक्ष संतकुमार भारती की अगुवाई में उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को सौंपते हुए कहा कि आधार कार्ड के बनाने और संसोधन के लिए ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर कैम्प लगाया जाए यदि ऐसा संभव ना हो तो समस्त विभागों से आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया जाए । मांग पत्र में उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति स्टाम्प दिया जाए क्योंकि ऑनलाइ प्रक्रिया में 50 से लेकर 100 रुपया तक प्रति स्टाम्प अतिरिक्त लिया जाता है । मांग पत्र में ग्रामीण क्षेत्र की गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त बनाये जाने की बात की गई है इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अयोध्या नाथ तिवारी ,ब्लॉक अध्यक्ष हासिम अली ,ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद उमर ,घिसियावन , कांति, राजमती, बंशराज आदि लोग उपस्थित रहे।