यूपी पंचायत चुनाव 2021 - आयोग की तैयारियां पूरी आज हो सकती है चुनाव के तरीखों की घोषणा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

यूपी पंचायत चुनाव 2021 - आयोग की तैयारियां पूरी आज हो सकती है चुनाव के तरीखों की घोषणा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Uttar Pradesh Panchayat Election 2021) को लेकर  सभी तैयारियां पूरी मानी जा रही है.वहीं अपने अपने सीटों पर संभावित दावेदर प्रचार के लिए मैदान में उतर भी गए हैं. इससे गांव की राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की अधिसूचना (Notification) शुक्रवार यानी आज जारी हो सकती है. सरकार और निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर आज ही अहम सुनवाई भी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के मध्य में चुनाव हो सकते हैं.
राज्‍य निर्वाचन आयोग सुबह 10:30 बजे अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेगा. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि आयोग पंचायत चुनावों को लेकर महत्‍वपूर्ण घोषणाएं कर सकता है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को ही सभी आपत्तियों को निस्‍तारित कर दिया था. ऐसे में चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस को अहम माना जा रहा है. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जो नई आरक्षण सूची तैयार कराई गई है, शुक्रवार को सभी जिलों में उसका अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. यानी विभिन्‍न पदों के लिए आरक्षण व्‍यवस्‍था की नई सूची अंतिम रूप से जारी कर दी जाएगी.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages