पंचायत चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लीजिए फार्म खरीदने के लिए कितना लगेगा शुल्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर शासन-प्रशासन और जिला निर्वाचन कार्यालय युद्धस्तर पर जुट गया है ।चुनाव आयोग ने जिलों को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान के पदों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव पत्र उपलब्ध करा दिए हैं। अब चुनाव आयोग जब यूपी ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा तब प्रत्याशी इस फॉर्म को ले सकेंगे। पर इस इलेक्शन फॉर्म के लिए उम्मीदवारों को शुल्क अदा करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान पद के लिए लिए निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 150 रुपए, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद के लिए 300 रुपए, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 500 रुपए व ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 800 रुपए नामांकन प्रपत्र की कीमत होगी।लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ