विश्वपति वर्मा(सौरभ)
ग्राम पंचायत के 12 पुरवे के 62 मजरों पर 24.5 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिये हर घर तक स्वच्छ पेय जल पहुंचाने की योजना बनाई गई थी लेकिन घटिया किस्म के पाइपों का इस्तेमाल होने के नाते पाइप लाइन में जगह जगह रिसाव होने लगा है जिसका परिणाम है कि ग्राम पंचायत की 10 हजार की आबादी में से आधे से ज्यादे आबादी को आज तक पानी पीने का नसीब नहीं हुआ वहीं जहां पानी पहुंच भी रहा है वहां पर रिसाव के चलते जल जमाव की समस्या आये दिन उत्पन्न होती रहती है।
पानी टंकी से रामनगर गांव होते हुए चौराहे की तरफ आने वाली लाइन में मुख्य चौराहे पर ही पिछले 15 दिनों से रिसाव हो रहा है जिसके चलते चौराहे पर पानी और गंदगी दोनों का जमाव हो रहा है। इसी तरह रामनगर में मौर्या पुरवे पर भी पाइप लाइन फटने से गांव में पानी जमा हो रहा है। करीमनगर से मधुवन की तरफ जाने वाली लाइन में भी रिसाव हो रहा है इसी प्रकार ग्राम पंचायत के कई स्थान पर आए दिन रिसाव की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।