सोमवार, 7 सितंबर 2020

कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 90,802 नए मामले ,ब्राजील से ज्यादा प्रभावित हुआ भारत

Coronavirus in India: भारत में दिन प्रतिदिन कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. कुल संक्रमितों की संख्या 42 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जिसके बाद अब हम विश्व में कोरोना के  दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या  42,04,613 हो गई है. वहीं इस दौरान 1016 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 71,642 हो गई है. 

लेबल: