केoसीo श्रीवास्तव
सल्टौआ - गांव के लोगों को एक ही छत के नीचे ग्राम पंचायत के माध्यम से कई सारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए पंचायत भवन का निर्माण तो करवाया गया लेकिन देखरेख के अभाव और स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते पंचायत भवन बनाने की उद्देश्य पर पानी फिर गया।
तस्वीर सल्टौआ ब्लॉक के करमहिया ग्राम पंचायत की है जहाँ एक दशक पूर्व ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव में पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया था लेकिन लाखों की लागत से बनाया गया पंचायत घर जर्जर होकर टूट कर गिरने के कगार पर पहुंच गया।
10 वर्ष पूर्व 14 लाख रुपया खर्च करके इस पंचायत भवन का निर्माण हुआ था लेकिन पंचायत भवन बनने के बाद न तो यहां कभी अधिकारी आये ना कर्मचारी आये और ना ही ग्राम पंचायत से संबंधित कोई बैठक किया गया जिसका परिणाम है कि पंचायत भवन के चारों तरफ झाड़ियों का अंबार लग गया एवं भवन की अंदर लगे खिड़की दरवाजे भी गायब हो गए।