बता दें, दोपहर को 12 बजकर 10 मिनट पर ग्रहण अपने अधिकत्म प्रभाव में था और ऐसे में रिंग ऑफ फायर भी नजर आई. आज के सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 6 घंटे की है. हालांकि, दिल्ली में बदली छाए होने के कारण लोग ठीक तरह से सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाएं.
21 जून यानी कि आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है. यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो गया है और दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म होगा. आपको बता दें कि आज का ग्रहण भारत के भी कई राज्यों में दिखाई देगा. हालांकि, कुछ हिस्सों में यह वलयाकार सूर्य ग्रहण की तरह नजर आएगा. वहीं बाकी के हिस्सों में इसे आंशिक सूर्य ग्रहण के तौर पर देखा जा सकेगा.