बस्ती- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में चीन के सैनिकों द्वारा की गई भारतीय सैनिकों पर हमले के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला सल्टौवा ब्लॉक के कंथुई चौराहे पर फूंक कर विरोध जाहिर किया गया ।
जिला कार्यसमिति के सदस्य जितेंद्र यादव ने देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार अपने सभी कार्यों के साथ- साथ सबसे पहले चीनी सरकार को सबक सिखाते हुए 20 जवानों के बदले चीन को ठोस जवाब दे जिसस देश के वीर सैनिकों को उचित सम्मान मिल सके।
इस मौके पर पुतला फूंकने में विजय यादव ,गुड विन चौधरी, चंदन पाण्डेय, धर्मेंद्र चौधरी, देवेंद्र मिश्रा, राम अवतार चौरसिया, अनिल चौरसिया , जितेंद्र यादव और लवकुश चौधरी भी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
tahkikatsamachar