कानपुर में राजकीय बाल संरक्षण गृह में कई दर्जन बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण हुआ है ,7 बालिका प्रेग्नेंट मिली हैं वहीं 1 लड़की एचआईवी पॉजिटिव मिली है। बालिका गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव हैं।
राजकीय बालिका गृह में दो 17 साल की बच्चियों के गर्भवती पाए महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर का कहना है कि इस पूरे मामले को सीएम ने संज्ञान में लिया है। सीएम ने कानपुर डीएम से बात की है।