भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक, 6,600 से अधिक लोगों की मौत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 6 जून 2020

भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक, 6,600 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार पहुंच गया. इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक हो गयी है. भारत में इस बीमारी से अब तक 6,600 से अधिक  लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ ही दिन पहले ही भारत ने संक्रमितों के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया था. दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक अमेरिका में है. 
गौरतलब है कि भारत में एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की संख्या दुगनी हो गयी है जहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक हजार से अधिक है जबकि कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां यह आंकड़ा दस गुना या उससे अधिक बढ़ा है. इस संख्या में इजाफे का कारण सात मई से शुरू हुई वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं जिनमें विभिन्न देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया.देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन भी क्रमबद्ध रूप से शुरू किया गया. वर्तमान में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का पहला सप्ताह चल रहा है.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages