विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर तुलसी नींबू आँवला संवर्धन संस्थान कानपुर के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा,शान्ती फॉउन्डेशन गोण्डा (कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत),स्वदेश संस्थान भारत के अध्यक्ष एस. बी.सागर,ग्लोबल रेडियंट इकोनॉमिक एण्ड इनवायरमेंटल ट्रस्ट गोण्डा के अध्यक्ष राम मनोहर मौर्य व भाभा विज्ञान क्लब(विपनेट)गोण्डा के समन्वयक सुनील कुमार आनन्द के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ई पोस्टर प्रतियोगिता व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बस्ती से चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने प्रतिभाग वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान दिया साथ ही पोस्टर बनाकर पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि पूरे भारत से पर्यावरण प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और मिशन ग्रीन इण्डिया अभियान में जुड़कर वृक्षारोपण करते हुए सराहनीय कार्य किया जिसके लिए कार्यक्रम आयोजक मण्डल द्वारा ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट देकर "पर्यावरण प्रहरी सम्मान " से सम्मानित किया गया। सभी से अपील की गई पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है यह नेक कार्य भी है।वृक्षारोपण कार्य महान,एक वृक्ष सौ पुत्र समान का श्लोगन लिख कर सभी ने अपील किया कि जिस तरह रक्त देने पर भी रक्क्त मिलता है उसी तरह पेड़ लगाने पर ही पेड़ काटने की अनुमति मिले जिसे आनन्द ने ऑक्सीजन डोनेशन कैम्प का नाम दिया और बताया कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं जो प्राण वायु है साथ ही फल,फूल,औषधि,इमारती लकड़ियां आदि की जरुरत है इसलिए वृक्षारोपण करें व जो पेड़ लगे हैं उनका सरंक्षण करना जरूरी है।