शनिवार, 18 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस के दौर में धार्मिक आयोजन करना सूडान के गवर्नर जनरल को पड़ा महंगा

सुडान की सरकार ने सभी मस्जिदों और चर्च में होने वाले किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दिया है उसके बाद गवर्नर जनरल अहमद को सरकार के आदेश का विरोध करना महंगा पड़ गया सूडान के प्रधानमंत्री अब्दल्लाह हमदोक ने राजधानी ख़ार्तूम के गवर्नर जनरल अहमद हम्माद मोहम्मद को अपने पद से हटा दिया है.

लेबल: