सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बस्ती-आइसोलेशन सेंटर से छोड़े गए 44 स्वस्थ लोग

भानपुर तहसील के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत में बनाये गए आइसोलेशन सेंटर में आइसोलेट 44 लोगों को दो हप्ते के बाद आज चिकित्सकों के देख रेख में छोड़ा गया।
सेंटर पर मौजूद लोगों का डॉक्टर मनीष मद्धेशिया द्वारा स्क्रीनिंग किया गया इस दौरान सभी लोग स्वस्थ पाए गए ,डॉक्टर मनीष ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर सेंटरों पर 14 दिन पूरा कर चुके लोगों को घर भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि यहां से जाने के बाद यह लोग घर पर भी 14 दिन बिताएंगे।

मौके पर प्रधान विजय वर्मा ,अरुण कुमार ,रोजगार सेवक रामनयन चौधरी ,सफाई कर्मचारी उमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेबल: