बस्ती-लॉकडाउन में डॉक्टरों से लें फोन पर परामर्श,यहां देखें नाम और नम्बर - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बस्ती-लॉकडाउन में डॉक्टरों से लें फोन पर परामर्श,यहां देखें नाम और नम्बर

बस्ती : लाकडाउन लागू होने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। ऐसे जरूरतमंद लोग अब घर बैठे ही चिकित्सकों को फोन कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए सरकारी एवं निजी 52 चिकित्सकों के फोन नंबर जारी किए गए हैं। यह सुविधा जिले वासियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। जिन चिकित्सकों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं, उसमें सरकारी समेत निजी अस्पताल के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ शामिल हैं। फोन मिलाए और अपनी बीमारी बताएं। उधर से चिकित्सक परामर्श देंगे। दवा बताएंगे, उसे किसी मेडिकल स्टोर से जाकर खरीदारी कर सकेंगे। बताए गए तौर-तरीके के अनुसार दवा खानी होगी। 
 पैनल में शामिल है विशेषज्ञ चिकित्सक घर बैठे चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फिजीशियन, जनरल सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ 14 फिजीशियन, 13 जनरल सर्जन, पीडियाट्रिक यानी बाल रोग विशेषज्ञ सात, ईएनटी तीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ में 15 चिकित्सक शामिल हैं। --------- इन चिकित्सकों के जारी किए गए नंबर चिकित्सक फोन नंबर विशेषज्ञ डा. एमके सिन्हा 9415037007 फिजीशियन डा. राकेश सिंह 9415037052 फिजीशियन डा. मो. आसिफ फारूकी 9415163259 फिजीशियन डा. अजय कुमार श्रीवास्तव 9415040017 फिजीशियन डा. डीके गुप्ता 9415069533 फिजीशियन डा. रामजी सोनी 9648727238 फिजीशियन डा. एपीडी द्विवेदी 9451428401 जनरल सर्जन डा. अभिजात कुमार 8765015759 जनरल सर्जन डा. प्रमिला सिंह 9450570568 स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सीमा चौधरी 9415174267 स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सीमा त्रिपाठी 7054211566 स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. बीके मिश्र 9415847354 स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पीके चौधरी 9161560380 बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएस कन्नौजिया 9565503194 ईएनटी डा. रामेंद्र चतुर्वेदी 9918287700 ईएनटी --------- जिन चिकित्सकों के नंबर जारी किए गए हैं, उन नंबरों पर संपर्क करके दवा आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। जरूरी होने पर ही फोन करें। लाकडाउन के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। डा. जेपी त्रिपाठी, सीएमओ

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages