यूपी के बस्ती समेत राज्य के 15 जिले पूरी तरह से सील - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

यूपी के बस्ती समेत राज्य के 15 जिले पूरी तरह से सील

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बड़ा फ़ैसला लिया है। राज्य सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह सील कर दिया है। यह प्रतिबंध बुधवार रात से लागू होगा। इनमें गौतमबुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, वाराणसी, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, आगरा, कानपुर जिले शामिल हैं। और जिलों को भी सील किया जा सकता है ,इस दौरान लोगों को ज़रूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यवस्था करेगी। 
इन सभी जिलों में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्र सरकार की ओर से देश भर में लागू किये गये लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है और इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इसे लेकर चर्चा जारी है। ख़बरों के मुताबिक़, कई राज्य सरकारों ने केंद्र से कहा है कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाये। ऐसे में केंद्र सरकार के किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages