भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर बना रहे अपनी पार्टी ,15 मार्च को करेंगे घोषणा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 मार्च 2020

भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर बना रहे अपनी पार्टी ,15 मार्च को करेंगे घोषणा

भीम आर्मी  के अध्यक्ष चंद्रशेखर  ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती पर इशारे-इशारे में तंज कसा और कहा कि जो गलतियां हुईं, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा. बहुजन समाज के लिए काम करना पड़ेगा. केवल भाषणबाजी से दलितों का भविष्य नहीं सुधर सकता है. उन्हें बराबरी का अधिकार और हिस्सेदारी देनी पड़ेगी. जब हिस्सेदारी मिलेगी तो परिवार बढ़ेगा. सत्ता में उनकी भागीदारी बढ़ेगी. तब बहुजन समाज का निर्माण होगा. चंद्रशेखर ने कहा, "देश और प्रदेश के करोड़ों अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों को सताया जा रहा है. उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें भी राजनीतिक हिस्सेदारी मिले. इसको ध्यान में रखते हुए हम 15 मार्च को नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं. उनके (दलितों) मुद्दों पर खड़ा होना पड़ेगा. सिर्फ कोरे भाषणों से बहुजन समाज नहीं बनेगा उनके हितों के लिए आवाज उठानी पड़ेगी. उन्हें सत्ता में भागीदारी देनी पड़ेगी."

बसपा एक मजबूत पार्टी है, उसका जनाधार भी खूब है, इसकी काट कैसे ढूंढेंगे, इसके जवाब में चंद्रशेखर ने कहा, "हम कोई काट नहीं ढूंढ रहे हैं. इस देश के करोड़ों मुस्लिमों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को देख रहे हैं. उनके हितों की हमें रक्षा करनी है. प्रदेश में हमारा बड़ा संगठन है. हमने पिछले दिनों भारत बंद भी किया था, जो सफल रहा."

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages