गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

भानपुर-छप्पर की झोपड़ी में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान

डॉo इकबाल अहमद-

बीती 4 -5 तारीख की रात में करीब 9 बजे छप्पर की रिहायशी मकान में आग लग जाने से लाखों रुपये का क्षति हुआ है । सोनहा थाना क्षेत्र के औड़जंगल के रामपुर बड़ा गांव में नेबूलाल पुत्र कूबे के रिहायशी छप्पर में उस वक्त आग लग गया जब परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे।


पीड़ित नेबूलाल ने बताया कि वह लकड़ी से निर्मित सामानों को बनाने का काम करते हैं  आग की चपेट में आने से बढ़ई गीरी का कीमती सामान भी जलकर खाक गया ,इसके अलावां उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से 15 बोरा धान , 1 साइकिल ,बर्तन , एवं तीन 3 चारपाई  भी जलकर राख हो गया।

लेबल: