यूपी/रेप पीड़ित लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश तीन गिरफ्तार - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

यूपी/रेप पीड़ित लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश तीन गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़ित एक लड़की को अभियुक्तों ने ज़िंदा जलाने की कोशिश की है. गंभीर हालत में लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है.


पुलिस ने इस मामले में नामज़द तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभी भी फ़रार बताए जा रहे हैं.उन्नाव के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मीडिया को बताया कि लड़की ने इसी साल मार्च में दो लोगों के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कराया था.

उन्होंने कहा, "हमें सुबह सूचना मिली थी की बिहार थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. पीड़ित लड़की ने अस्पताल में अभियुक्तों के नाम बताए. तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाक़ी के दो लोगों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही बाक़ी अभियुक्त भी गिरफ़्तार कर लिए जाएंगे.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages