बस्ती । बस्ती पुलिस को वाहन चोरों के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज यशवंत सिंह व संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को देर रात टिनिच मोड़ पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे दिनांक 24.04.18 को भैसा मऊ पुलिया लखनऊ से चोरी किये है व हम लोग लखनऊ से 07 अन्य मो0सा0 विभिन्न स्थानों से चोरी किये है। जो टिनिच रोड अटरा पुल के पास झड़ी में चुरा कर रखे है जो नेपाल बेचने की बात करके आ रहे थे। पकडे गए अभियुक्तों की निशानदेही पर 07 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध गभीरअभियोग पंजीकृत किया गया |
बरामद किए गए गाड़ी
1. वाहन न0 UP 32 HF 8040 मोटरसाइकिल
2. वाहन न0 UP.32.JH 6723 यमहा FZS
3. वाहन नं0 UP 51 AQ 1378 पल्सर
4. वाहन नं0 UP 32 JV 5516 रॉयल इनफिल्ड
5. वाहन नं0 वाहन नं0 UP 32 KB RTR
6. वाहन नं0 UP 32 EM 0737 पल्सर
7. TVS RTR बिना नंबर की
8. वाहन नं0 UP 32 JS 9322 सुजुकी विक्सा
बड़ी सफलता को हासिल करने वाले टीम में विक्रम सिंह प्रभारी स्वाट टीम, यशवंत सिंह थानाध्यक्ष वाल्टरगंज ,जितेन्द्र सिंह ,छोटेलाल, सुरेन्द्र ,आदित्य पाण्डेय , अजय दुबे, अरुणेश यादव , अमित पाठक स्वाट टीम बस्ती विजय गुप्ता, रामभवन चौरसिया ,दुर्गविजय, एवं चंद्रपति यादव शामिल थे।
.