विश्वपति वर्मा_
कभी कभी आप परेशान होते हैं जब आप अपने ग्राम पंचायत में खर्च हुए पैंसे का विवरण नही जान पाते आप जिस वेबसाइट पर जाते हैं वँहा आपको केवल कार्ययोजना का विवरण ही मिलता है जिसके चलते आरटीआई एवं अन्य माध्यम की वजह से आपका काफी समय नुकसान हो जाता है ,आइये हम आपको हम आसान चरणों में बताते हैं कि भारत सरकार ने आपके ग्राम पंचायत में किस मद के लिए कितना बजट दिया है। जिसे आप अपने मोबाइल पर घर बैठे एक क्लिक में जान सकते हैं ।
कभी कभी आप परेशान होते हैं जब आप अपने ग्राम पंचायत में खर्च हुए पैंसे का विवरण नही जान पाते आप जिस वेबसाइट पर जाते हैं वँहा आपको केवल कार्ययोजना का विवरण ही मिलता है जिसके चलते आरटीआई एवं अन्य माध्यम की वजह से आपका काफी समय नुकसान हो जाता है ,आइये हम आपको हम आसान चरणों में बताते हैं कि भारत सरकार ने आपके ग्राम पंचायत में किस मद के लिए कितना बजट दिया है। जिसे आप अपने मोबाइल पर घर बैठे एक क्लिक में जान सकते हैं ।
इतना ही नहीं, अगर आपको निर्माण कार्य में कोई अनियमितता नजर आती है तो आप जनसुनवाई में सीधे शिकायत कर सकते हैं। भारत सरकार ने गाँव-गाँव में विकास कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है। आप इन तरीकों को अपना कर अपने प्रधान, जिला पंचायत पर भी नजर रख सकते हैं।
ऐसे मिलेगी जानकारी
अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर जानकारी के लिए आपको वेबसाइट http://planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport पर क्लिक करना होगा।
ऐसी खुलेगी वेबसाइट
Plan Year : (वित्तीय वर्ष)- विकल्प में तय करें कि आपको किस साल की जानकारी लेनी है। जैसे 2017-2018, 2016-2017 या 2015-2016। उदाहरण के तौर पर 2017-2018 चुनते हैं, तो अगला विकल्प राज्य का सामने आएगा।
State: (राज्य) आपको जिस राज्य के बारे में जानकारी चाहिए, उदाहरण के तौर पर जैसे हम राजस्थान राज्य के बारे में जानकारी चाहिए तो राजस्थान पर क्लिक करते हैं।
Plan Unit : इसके बाद आपको Plan Unit का विकल्प आता है, इसमें आपको ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला पंचायत का विकल्प दिया जाता है, जिसमें आप अपना विकल्प चुन सकते हैं। उदाहरणस्वरूप हम ग्राम पंचायत चुनते हैं।
District Panchayat: (जिला पंचायत) इस विकल्प में आपको अपने जिला पंचायत के बारे में जानकारी देनी होगी। जैसे हमने चित्तौड़गढ़ के रूप में जानकारी चाहिए तो चित्तौड़गढ़ का चयन करें।
Block Panchayat:(क्षेत्र पंचायत) इसमें आपको ब्लॉक पंचायत के बारे में जानकारी देनी होगी। जैसे यदि हम आगे चित्तौड़गढ़ क्लिक करते हैं।
Village Panchayat: (ग्राम पंचायत) इसमें आप अपने गाँव की जानकारी देंगे, जैसे यदि द्योढ़ी विकल्प चुनते हैं तो वेबसाइट में यह तस्वीर आपके सामने होगी।
Get Report: (रिपोर्ट देखिए) सभी विकल्प पूरे भरने के बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करते ही आपके सामने पूरी पंचायत की रिपोर्ट सामने आ जाएगी। आप देख सकेंगे कि ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए कितना बजट पास किया गया। इतना ही नहीं, निर्माण कार्य की लागत का ब्यौरा दिया गया होता है। इस रिपोर्ट में कहां-कहां काम और क्या करवाया गया है, पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी। अगर वेबसाइट में काम किया गया है और जमीनी स्तर पर काम पूरा नहीं होता है तो आप जनसुनवाई में इसकी शिकायत कर सकते हैं।