पूर्व राष्ट्रपति बोले, फेक न्यूज़ समाज के लिए खतरा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 19 नवंबर 2018

पूर्व राष्ट्रपति बोले, फेक न्यूज़ समाज के लिए खतरा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने रविवार को कहा कि सत्ता में बैठे लोग जनता से सीधे संपर्क में होते हैं, ऐसे में मीडिया को उनसे सवाल पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि वास्तविक लोकतांत्रिक समाज की रक्षा के लिये यह जरूरी है. ‘‘भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका'' विषय पर अपने संबोधन में उन्होंने ये बातें कहीं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सांप्रदायिक बयानों के प्रति संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने फर्जी खबरों को ‘‘आज का सबसे बड़ा खतरा'' बताया और कहा कि इसका इस्तेमाल सामाजिक, राजनीतिक और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी (Dr. Pranab Mukherjee) पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के नागपुर में आयोजित समापन समारोह में शामिल हुए थे. डॉ. मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा भी हुई

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages