सौम्या अग्रवाल का तबादला ,प्रियंका निरंजन बस्ती की नई डीएम
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता0
उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है, जिनमे से 2013 बैच की आईएएस अफसर प्रियंका निरंजन को बस्ती की जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इससे पूर्व वे जालौन में डीएम के पद पर आसीन थीं , बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल को बलिया डीएम के पद पर भेजा गया है।