बस्ती-पंचायत भवन का ताला तोड़कर सामान चोरी ,कुर्सी मेज और विद्युत बोर्ड को भी तोड़ा

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- सरकार ग्रामीणों के लिए सबसे महत्वाकांक्षी योजना पंचायत भवन को गांव में बनवाने एवं उसके सुंदरीकरण और उसमें संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन अराजकतत्वों एवं चोरों ने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया है ।
                           प्रतीकात्मक तस्वीर
मामला सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के भितरी पचानू ग्राम पंचायत का है जहां पर ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार ने  वाल्टरगंज थाने पर प्रार्थनापत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भितरी पचानू में पंचायत भवन का निर्माण हुआ है ।

पुलिस को दिए गए तहरीर में ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में बने पंचायत भवन में बीती रात चोरों ने अपने जरूरत के सामान टुल्लू पंप , एलईडी बल्ब ,फावड़ा आदि को चोरी कर लिया  उसके बाद वहां पर लगे बिजली के बोर्ड ,कुर्सी मेज एवं अन्य उपकरणों एवं सामानों को भी तोड़ दिया जिससे ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन में काफी हानि हुआ है ।



और नया पुराने