दुखद घटना- बिटिया की शादी के दिन ही पिता का हार्ट अटैक से मौत ,पूरे गांव में छाया मातम

बस्ती- घर में शादी की तैयारी चल रही थी परिवार और रिश्तेदार के लोग बारातियों के खातिरदारी के लिए साज-सज्जा और खान-पान की व्यवस्था में लगे हुए थे तो वहीं पिता की मौत की जानकारी सुनकर हाथ पीला होने से पहले ही बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया और पूरा समारोह मातम में बदल गया।
               प्रतीकात्मक तस्वीर
सोनहा थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी बेचन चौधरी की छोटी बेटी ममता की शादी गोंडा जनपद के खरही बारी गांव में तय हुई थी लेकिन इधर लड़की के पिता की मौत की जानकारी होने के बाद दोनों परिवारों का जश्न और रौनक खत्म हो गया।

मृतक बेचन चौधरी के भाई रामनयन चौधरी ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गए थे जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत वहीं हो गई इधर घर के लोग यह समझ रहे थे कि कहीं बाजार में कोई सामान लेने गए होंगे लेकिन जब दोपहर 1 बजे तक वह घर पर नही दिखाई दिये तो उनका खोजबीन शुरू हुआ उसके बाद किसी तरह से खेत मे शव पड़े होने की जानकारी प्राप्त जिसे घर लाया गया तब से घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

और नया पुराने