उन्होंने बताया कि बताया की हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन है और इसके साथ साथ शिक्षक हित से जुड़े हुए हर पहलू पर हमारा ध्यान है। हमारे प्रत्याशी राजीव यादव एक युवा और संघर्षशील प्रत्याशी है और शिक्षकों का हमें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी सेवा में नहीं है यानी वह शिक्षक नहीं है रिटायर्ड है वह हम सेवारत शिक्षकों की समस्याओं को कैसे उठाएगा ? कार्यरत शिक्षक की समस्या कार्यरत ही उठा सकता है। वर्तमान चुनाव सेवारत बनाम रिटायर्ड बनता चला जा रहा है। वर्तमान में जो शिक्षक एमएलसी हैं उन्होंने हमारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी नहीं किया ऐसे में हम उनको क्यों चुने ? अब हम सब के पास एक ही विकल्प है कि हम सब राजीव यादव को सदन में चुन कर भेजें जो पुरानी पेंशन बहाली समेत सभी मुद्दों को दमदारी से उठाएंगे। पर देखा है।
इस मौके पर शिक्षक श्रवण गुप्ता, राकेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार चौधरी, हरीलाल आदि मतदान केंद्र रूधौली बलाक मुख्यालय पर उपस्थित रहे।