नरेंद्र दामोदर दास मोदी बस एक अच्छे वक्ता हैं ,देश के लिए अच्छा प्रधानमंत्री बनने में हो गए फेल

विश्वपति वर्मा(सौरभ)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस एक अच्छे वक्ता हैं इसके अलावा उनका कुछ भी अच्छा नही है ,साढ़े छह सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने केवल लच्छेदार भाषण से ही जनता का पेट भरा है वह न तो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर पाए न ही चिकित्सा के क्षेत्र में यहां तक कि वह अपने ही द्वारा पैदा किये गए स्मार्ट सिटी ,आदर्श ग्राम पंचायत ,स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं को भी सफल नही बना पाए वहीं वर्तमान में चल रही किसान आंदोलन को न तो वह समझ पाए हैं और न ही समझने का प्रयास कर रहे हैं ,सौ की सीधी बात यह है कि पीएम केवल जादूगरी भाषणों से ही देश और देश के लोगों का विकास कर रहे हैं धरातल पर उनकी योजनाएं और देश मे उनकी सरकार पूरी तरह से फेल है जिसका परिणाम है कि वह एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने में नाकाम रहे हैं।

और नया पुराने