केंद्र सरकार ने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि यह रोक मई के बाद से लगाया गया है. यानी आपके खाते में मई महीने के बाद सब्सिडी के पैसे आने बंद हो गए होंगे. सरकार ने यह फैसला क्यों किया है, इसपर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया है कि सरकार ने मई के बाद सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है. मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने मई महीने के रिवाइज प्राइस के समय ही गैस सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया था, जिसके कारण मई और जून में गैस लेने पर भी सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है.
सरकार की तरफ से मिले संकेत से ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान समय मे मिलने वाला रसोई गैस सब्सिडी के बाद लगने वाले दाम के बराबर हो गया है इसलिए सरकार ने सब्सिडी बंद करने का निर्णय लिया है ।