रविवार, 2 अगस्त 2020

37364 मौतों पर जश्न मनाने जा रही मोदी सरकार ,आज फिर 55 हजार नए कोरोना पॉजिटिव

देश में रविवार को एक दिन में Covid-19 के एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले. ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं।
  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 853 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  37,364 हो गई है.

इतनी बड़ी मौत और संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर मोदी सरकार को कोई चिंता होती नही दिखाई पड़ रही है सरकार तो राम मंदिर उद्घाटन के बहाने 35 हज़ार मौतों पर जश्न मनाने जा रही है 

लेबल: