श्रम मंत्रालय के 24 अधिकारी- कर्मचारी निकले कोविड-19 संक्रमित ,दफ्तर को किया गया बंद

कोविड-19 का प्रसार पूरे भारत में तेजी से हो रहा है, अब इसकी चपेट में मंत्रालय और सरकारी विभाग भी आ रहे हैं. जानकारी मिली है कि श्रम मंत्रालय के 24 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं इसके अलावा  जल संसाधन मंत्रालय में एक और ऊर्जा मंत्रालय में भी एक कोरोना पॉज़िटिव मिला है. इन मामलों के मिलने के बाद श्रम शक्ति भवन को दो दिनों के लिए बंद किया गया है. पूरी बिल्डिंग का सैनिाइजेशन किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों पर कोविड-19 का हाई रिस्क माना जा रहा है, ऐसे में इन सभी को अगले सात दिनों के लिए होम क्वारनटाइन के निर्देश दिए गए हैं. 


और नया पुराने