अपना दल (एस) हर उस कमजोर व्यक्ति के साथ खड़ा है जिनके साथ कहीं भी किसी भी प्रकार का अन्याय अत्याचार होता है यह बात अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही.
श्रीमती पटेल ने आगे कहा कि बीते दिनों में करोना की वजह से पार्टी की बैठक नहीं हो पा रही है, ऐसे में पार्टी के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम अपनाना पड़ा, श्रीमती पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए कार्यकर्ताओं से जिले में हो रही छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी लिया एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतनें का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश अध्यक्ष डॉ जमुना प्रसाद सरोज ने पार्टी की गतिविधियों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 26 जून को आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी जी महाराज तथा 2 जुलाई को अपना दल के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल की जयंती मनाने का निर्णय लिया है, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरोज इस संबंध में कार्यकर्ताओं को 26 जून को छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती जोन स्तर पर मनाने का निर्देश दिया, तथा 2 जुलाई को पार्टी के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल की जयंती पर जरुरतमंद लोगों को राहत सामग्री देने का आह्वान किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बस्ती जिले से बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल, राम धीरज पटेल, राम नयन पटेल, झिनकान चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, इन्द्रजीत प्रजापति, महिपाल पटेल, प्रमोद पाल, अरविन्द सोनकर, सुखराम पटेल आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। यह जानकारी अपना दल एस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल ने दिया।