बस्ती-जनपद में कोरोना संक्रमित 100 मरीज हुए ठीक ,अब तक 10 लोगों की मौत
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता0
बस्ती जिले में सोमवार को 3 नए मरीज मिलने के साथ जनपद में कोविड -19 के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 233 हो गई है .इसमें से 100 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं इस बीमारी से अब तक लोगों10 की मौत हो चुकी है।