बस्ती में ओवरलोड गन्ना ट्रक, नजदीकी टोल प्लाज़ा और अव्यवस्थित यातायात को चौधरी बृजेश पटेल ने सौंपा ज्ञापन
सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
बस्ती। जनपद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों के अनियमित संचालन, नेशनल हाईवे पर कम दूरी में तीन टोल प्लाज़ाओं के चलते बढ़े आर्थिक बोझ और शहर में व्याप्त यातायात अव्यवस्था को लेकर सरदार सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी बृजेश पटेल ने जिलाधिकारी से वार्ता के बाद संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा । जिसमें जनहित के कई गंभीर मुद्दों पर तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के विभिन्न मार्गों पर गन्ना लदी ओवरलोड ट्रक एवं ट्राले बड़ी संख्या में बिना परमिट और मानकों के विपरीत चलाए जा रहे हैं। इनसे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। ज्ञापनकर्ता ने ऐसे वाहनों पर सख़्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।
दूसरे बिंदु में चौकड़ी (छावनी), मड़वानगर (बड़ेवन) और अकसड़ा (कलवारी) स्थित तीन टोल प्लाज़ाओं को नियमों के विपरीत बताया गया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के उस निर्देश का हवाला देते हुए कहा गया कि दो टोल प्लाज़ाओं के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जबकि बस्ती में 60 किलोमीटर के दायरे में तीन टोल प्लाज़ा संचालित हैं और चौथा निर्माणाधीन है। जनहित में इन टोल प्लाज़ाओं की जांच कर अवैध टोल बंद कराने की मांग की गई।
शहरी क्षेत्रों में बढ़ते जाम और अव्यवस्थित यातायात का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। शहर के भीड़भाड़ वाले मार्गों पर प्रभावी वन-वे व्यवस्था लागू करने और संपूर्ण रूट मैप तैयार कर यातायात सुधारने की मांग की गई।
अंत में मड़वानगर टोल प्लाज़ा पर प्रतिदिन रुकने वाली डबल-डेकर बसों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि यहाँ कोई बस स्टॉप निर्धारित नहीं है, फिर भी बड़ी संख्या में बसें रुकती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन में अवैध बस-स्टॉप को तत्काल समाप्त कराने और नियमानुसार प्रवर्तन सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इस मौके पर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ,आकाश चौधरी ,गोलू पटेल मौजूद थे।