चंदोखा में आज महोत्सव का भव्य आयोजन, भोजपुरी कलाकारों की प्रस्तुति से गूंजेगा मंच

भानपुर (बस्ती): रामनगर विकास खंड के चंदोखा गांव में चल रहे छह दिवसीय लक्ष्मी पूजन का आज समापन होगा। जिसमे बड़े पैमाने पर महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । अंतिम दिन लोगों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच सराबोर रहेगा ।

लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पिछले छह दिनों से श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना हुआ है। आयोजक क्रिकेटर शुभम पांडेय ने बताया कि समापन दिवस पर लोकगायक अनुराग पांडेय, भोजपुरी गायक निक्की राज और टनटन यादव अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी, जो स्थानीय लोकसंस्कृति को मंच पर जीवंत करेगी। इससे पहले शुक्रवार को शुरू हुई कथा वाचन श्रृंखला में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित अनुका पाठक ने प्रवचन कर श्रोताओं को आध्यात्मिक रस में डुबोया था।

महोत्सव के समापन को लेकर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है। शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोगों के आने की उम्मीद है। आयोजकों ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालु और दर्शक सुखद अनुभव के साथ कार्यक्रम का आनंद ले सकें।

और नया पुराने