बस्ती। सल्टौआ विकास खण्ड के सभागार में शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लॉक कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि सभी के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे।उन्होंने उपस्थित लोगों को उपहार वितरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी जुड़ाव और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कामना की कि सभी के जीवन में उन्नति हो और प्रगति के नए रास्ते बनें।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार चौरसिया, अखिलेश शुक्ला, अमरनाथ गौतम, विनोद यादव, शिवशंकर यादव, किशन वर्मा, अंकुर कुमार, चंद्रशेखर, तनवीर अशरफ, सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद शकील, रामनयन चौधरी, रिंगभान चौधरी, प्रमोद चौधरी, विकास पांडेय, रामबहादुर चौधरी, अरविंद चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।