दिल्ली-चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक हजार मतदाता दर्ज किए जाएंगे और हर बूथ पर एक-एक BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) की नियुक्ति होगी।
आयोग ने बताया कि जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की प्रक्रिया चलेगी, वहां मतदाता सूची आज रात 12 बजे से फ्रीज हो जाएगी। इसके बाद BLO टीमें तीन बार घर-घर जाकर मतदाता विवरण का सत्यापन करेंगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया लागू होगी। वहीं छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी में भी यह पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इस दौरान पात्र मतदाताओं को सूची में अपना नाम दर्ज कराने और सुधार के पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।
चुनाव आयोग का मानना है कि यह कदम मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक अहम पहल साबित होगा।