नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली धीरसेन समेत चार पर एफआईआर दर्ज

नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली धीरसेन समेत चार पर एफआईआर दर्ज

सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार

बस्ती- जिले की चर्चित नगर पंचायत रूधौली के अध्यक्ष धीरसेन निषाद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पुरानी बस्ती थाने में धीरसेन निषाद समेत चार लोगों बाबू प्रेम प्रकाश पटेल, राकेश चौधरी और अजीत के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
यह कार्रवाई लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रहे नंदलाल की तहरीर पर हुई। नंदलाल का आरोप है कि नगर पंचायत क्षेत्र में करवाए गए कार्य का भुगतान अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने नहीं किया। उल्टा ठगी, मारपीट और जान से मारने की धमकी तक दी गई।

नंदलाल का कहना है कि भुगतान न मिलने से उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यही नहीं, सरकारी खजाने में जमा कराने के नाम पर उनसे एक लाख रुपये भी ले लिए गए। आरोप है कि इस पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके साथियों ने कमीशनखोरी और धोखाधड़ी का खेल रचा।

पीड़ित नंदलाल ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन से मुलाकात की थी और डीएम कार्यालय पर अपने बच्चों के साथ धरना भी दिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरानी बस्ती थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद पहले भी अपने कारनामों और विवादित गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। अब एक और मुकदमे के दर्ज होने से रूधौली नगर पंचायत की राजनीति में हलचल मच गई है।
और नया पुराने