गोविंदनगर चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर लेकर सांसद जगदंबिका पाल को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। भाजपा नेता ओमकार चौधरी ने जनपद बस्ती के गोविंदनगर चीनी मिल की समस्याओं को लेकर दिल्ली में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल से मुलाकात की और मिल चालू कराने सहित किसानों व श्रमिकों की मांगों को लेकर पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

ओमकार चौधरी ने कहा कि मिल प्रबंधन की कुव्यवस्था की वजह से आज न सिर्फ मिल के श्रमिक बल्कि क्षेत्र के किसान और व्यापारी भी परेशान हैं। अप्रैल 2023 में तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के सामने मिल प्रबंधन ने संचालन और नियमित भुगतान का वादा किया था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद प्रबंधन वादे से मुकर गया और शासन-प्रशासन सहित श्रमिकों को गुमराह कर मिल को बंद करवाने की साजिश में लग गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में आर. सी. पाड़ी, नरेंद्र कुमार और जिला गन्ना अधिकारी ने बस्ती चीनी मिल की स्क्रैप बेचकर करीब 7,16,52,289 रुपये का गबन किया, जो किसानों व मजदूरों को मिलना चाहिए था। अब वही खेल दोबारा करने की कोशिश की जा रही है, जबकि अभी तक किसानों और श्रमिकों का 33 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है।

श्रमिकों व किसानों की ओर से रखी गई प्रमुख मांगों में शामिल हैं –

  • मिल की मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए।
  • स्थाई कर्मचारियों को नियमित वेतन और मौसमी कर्मचारियों को सत्र 2017-18 से अब तक का रिटेनर भुगतान किया जाए।
  • स्क्रैप बिक्री से गबन की गई धनराशि वसूली कर कर्मचारियों और किसानों को भुगतान दिलाया जाए।
  • मिल के संयंत्र और खाली जमीन की बिक्री से प्राप्त धन से बकाया चुकता कराया जाए।
  • यदि मिल प्रबंधन मिल चालू नहीं करता तो सरकार अधिग्रहण कर किसान-श्रमिक हित में इसका संचालन करे।

इसके साथ ही ओमकार चौधरी ,भावेष पाण्डेय एवं राहुल पटेल ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी सांसद के समक्ष रखा। इनमें गोविंदनगर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, मूलभूत सुविधाओं का विस्तार और ग्रामसभा बनकटा के पास रेल लाइन के दोनों ओर सुरक्षित आवागमन के लिए अंडरपास निर्माण की मांग शामिल है।

और नया पुराने