महामना राम स्वरूप वर्मा की जयंती पर अर्जक संघ आयोजित करेगा क्रांति दिवस पर्व – बस्ती में होगी विशाल जनसभा
24 अगस्त को स्वराज ड्रीम रिजॉर्ट एंड मैरिज हाल, पटेल चौक बस्ती में होगा आयोजन
मानववादी संस्कृति और समाज सुधार की सोच पर होगा मंथन
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार भारती समेत कई प्रमुख अतिथि होंगे शामिल
सौरभ वीपी वर्मा
संपादक-तहकीकात समाचार
बस्ती- अर्जक संघ के तत्वावधान में आगामी 24 अगस्त 2025, रविवार को जनपद बस्ती के पटेल चौक स्थित स्वराज ड्रीम रिजॉर्ट एंड मैरिज हाल में क्रांति दिवस पर्व पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
क्रांति दिवस पर्व, अर्जक संघ के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री महामना राम स्वरूप वर्मा की जयंती पर मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश व विभिन्न जिलों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता, चिंतक और संगठन के पदाधिकारी विचार साझा करेंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस जनसभा का मुख्य उद्देश्य समाज में मानववादी संस्कृति की स्थापना और अर्जक संघ की विचारधारा को व्यापक स्तर पर पहुंचाना है। इस दौरान महामना राम स्वरूप वर्मा के जीवन, विचारों और समाज सुधार की उनकी सोच पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार भारती, शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार, यशवंत सिंह यादव, अमृता भारती, रामकेश निषाद, घनश्याम बहुजन, अशोक यादव एवं धनीराम बौद्ध मौजूद रहेंगे।
जनसभा की अध्यक्षता राम प्रकाश पटेल करेंगे तथा संचालन संघ के जिला मंत्री उमेश चन्द्र वर्मा करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक चार्टेड अकाउंटेंट सीए राजेश पटेल हैं।