लखनऊ से बड़ी खबर : यूरिया घोटाले पर सरकार की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ- प्रदेश में यूरिया खाद की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। कृषि मंत्री ने मंगलवार को बताया कि श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारी अशोक प्रसाद मिश्र, सीतापुर के मंजीत कुमार सिंह और बलरामपुर के प्रकाश चंद्र विश्वकर्मा को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी रोकना जिला कृषि अधिकारियों की सीधी जिम्मेदारी है।
इसी क्रम में सरकार ने खाद की अनियमितताओं पर 10 अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उनसे जल्द जवाब मांगा गया है।
इस कार्रवाई के बाद प्रदेशभर के जिला कृषि अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और कृषि विभाग के अधिकारियों पर जवाबदेही तय होने लगी है।