स्कूल के डायरेक्टर सुनील यादव ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए उनके द्वारा लगातार सकरात्मक प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें बच्चों को ज्ञान -विज्ञान , इतिहास , भूगोल , सामान्य ज्ञान आदि विषय को बेहतर तरीके से परोसे जा रहे हैं ताकि बच्चों के दिमाग मे किताबों की सही जानकारी बैठ सके।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापक -अध्यापिकाएं ज्योति वर्मा ,आशुतोष , गोपाल ,आकृति ,संदीप ,अजय , रमाकांत , विजय ,नेहा ,स्वेता , शुशीला ,कुशलावती एलिशा धर्मेंद्र और विजय एवं बच्चे और अभिभावक उपस्थिति रहे।