कचहरी में दो बुजुर्ग तारीख देखने पहुंचे तो एसडीएम ने अगली तारीख को उनके घर पर ही कोर्ट लगा दिया।

झारखंड के गढ़वा जिले के उसी तहसील में दो सगे भाई जमीन विवाद का तारीख देखने जब पहुंचे तो दंडाधिकारी संजय कुमार ने उनकी अवस्था देख कर अगली तारीख को उनके घर पर ही कोर्ट लगाने का फरमान जारी कर दिया।
अगली तारीख को मजिस्ट्रेट संजय कुमार गढ़वा जिले के बरडीहा विकासखण्ड के कौवाखोह गांव में दोनों भाइयों के मुकदमे को देखने के लिए उनके गांव में ही कोर्ट लगा दिया और दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद  ऐसा फैसला सुनाया कि चंद घंटों में मामले का पटाक्षेप हो गया और दोनों भाइयों का मुकदमा न्याय और भाईचारे में बदल गया।
इस मामले में एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर ।

और नया पुराने