शनिवार, 11 जनवरी 2025

कचहरी में दो बुजुर्ग तारीख देखने पहुंचे तो एसडीएम ने अगली तारीख को उनके घर पर ही कोर्ट लगा दिया।

झारखंड के गढ़वा जिले के उसी तहसील में दो सगे भाई जमीन विवाद का तारीख देखने जब पहुंचे तो दंडाधिकारी संजय कुमार ने उनकी अवस्था देख कर अगली तारीख को उनके घर पर ही कोर्ट लगाने का फरमान जारी कर दिया।
अगली तारीख को मजिस्ट्रेट संजय कुमार गढ़वा जिले के बरडीहा विकासखण्ड के कौवाखोह गांव में दोनों भाइयों के मुकदमे को देखने के लिए उनके गांव में ही कोर्ट लगा दिया और दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद  ऐसा फैसला सुनाया कि चंद घंटों में मामले का पटाक्षेप हो गया और दोनों भाइयों का मुकदमा न्याय और भाईचारे में बदल गया।
इस मामले में एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर ।

लेबल:

बुधवार, 8 जनवरी 2025

8 जिलों के कप्तान समेत 16 आईपीएस का तबादला , जानिए किसके ऊपर क्या है आरोप

सौरभ वीपी वर्मा

 उत्तर प्रदेश में बीते दिनों 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद एक बार फिर मंगलवार देर रात को 16 आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इसमें आठ जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है।
तस्वीर में हैं बस्ती के नए एसपी अभिनंदन और ,
मिनाक्षी कात्यान एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर

बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को हटाकर मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन को बस्ती का एसपी बनाया गया है। उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने चुनाव हराने का आरोप लगाया था ,
वहीं, बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है । मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन की जगह सोमेन वर्मा को नई तैनाती मिली है ।

लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा को हटाकर आईपीएस संकल्प शर्मा को वहां की जिम्मेदारी दी गई है। लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा का तबादला बीजेपी विधायकों की नाराजगी के बाद हुआ। जिले के आठ विधायकों ने प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। उनका आरोप था कि एसपी फोन नहीं उठाते और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।

इसी तरह अमरोहा के नए एसपी की जिम्मेदारी अमित आनंद को मिली है। भदोही में अभिमन्यु मांगलिक, सुल्तानपुर में कुंवर अनुपम सिंह, और कन्नौज में विनोद कुमार को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।भदोही की एसपी मिनाक्षी कात्यान को कानपुर में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। 

तबादला सूची में पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का भी नाम शामिल है। डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को डीजी CBCID का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। आईपीएस नचिकेता झा को डीजीपी ऑफिस से आईजी स्थापना, और शलभ माथुर को आईजी कार्मिक बनाया गया है। आईजी संजीव गुप्ता और डॉ. एन. रविंदर का भी तबादला कर दिया गया है।

लेबल:

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

पीला बोरा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक ,डीएम के सामने खोला तो उड़ गए होश

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस में गजब हो गया. बुधवार को हाथ में भारी भरकम पीला बोरा लेकर एक युवक डीएम ऑफिस में घुस गया. उसे देखकर बाहर खड़े सिपाहियों ने बोरा चेक करने के लिए रोक लिया. जैसे ही उसका बोरा चेक किया, तो सिपाही चौंक गए. उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और कलेक्टर मैडम के कैबिन की तरफ बढ़ने लगा. हंगामा बढ़ता देख डीएम ने भी उसकी बात सुनने के लिए बुलाया. शिकायत सुनते ही कलेक्टर बोलीं कि अभी के अभी इनका नाम योजना की लिस्ट में जोड़ दिया जाए. यह सुनकर युवक खुश हो गया।
ग्वालियर में एक युवक कलेक्टर के पास बोरे में भरकर शिकायत लेकर पहुंचा. ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मोहना निवासी जितेंद्र गोस्वामी पीले रंग का प्लास्टिक का बोरा लेकर पहुंचा. जितेंद्र पर नजर पड़ते ही सुरक्षा कर्मी ने उसके बोरो को खोल कर देखा तो वो भी हैरान रह गए. बोरे में शिकायती आवेदनों का ढ़ेर था. जितेंद्र कई दफ्तरों में दिए आवेदनों की प्रतियां लेकर पहुंचा था. उसका कहना है कि कई आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. परेशान होकर शिकायतों को बोरे में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया.

कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस नजारे को देखा तो उन्होंने जितेंद्र की परेशानी को सुना. जितेंद्र ने कलेक्टर को एक बार फिर नया आवेदन दिया. जितेंद्र के मुताबिक वो मोहना का रहने वाला है. उसकी पत्नी थायरॉइड सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित है. मजदूरी कर वह घर का गुजारा करता है. लेकिन, साल 2018 से वह लगातार खुद के आशियाने के लिए PM आवास योजना के लिए आवेदन दे रहा है. जिस पर कोई सुनवाई नही हो रही. जबकि वह नियमो के तहत पात्रताधारी है.।कलेक्टर रुचिका चौहान ने तत्काल अधीनस्थ कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेकर तत्काल उसका नाम योजना में जुड़वाया.


लेबल: