उत्तराखंड- रेस कोर्स में आयोजित हुआ दशहरा पर्व का भव्य आयोजन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

उत्तराखंड- रेस कोर्स में आयोजित हुआ दशहरा पर्व का भव्य आयोजन

उत्तराखंड- आज रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल में बन्नू बिरादरी द्वारा दशहरा पर्व का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका आयोजन हरिश वीरमानी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डालनवाला के पार्षद निखिल कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम में रावण दहन का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए , इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए और समाज के कल्याण के लिए एकजुटता की भावना पर बल दिया। 

इस सफल आयोजन के लिए आयोजक हरिश वीरमानी  और उनकी टीम को सभी उपस्थित नेताओं और समुदाय के सदस्यों द्वारा बधाई देते हुए सभी के मंगलकामना की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री प्रियांश छाबड़ा के साथ पूर्व पार्षद अनुप कपूर, पूर्व पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र बिष्ट, राकेश पंवार, दीपा चौहान, आशीष भूटानी, अकदस शम्सी, और नमन कुमार सहित कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages