बस्ती- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोरी सुभाष चंद्र लहरी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मलित हुए साथ में बस्ती मंडल प्रभारी सालिकराम मौर्य एवं मंडल प्रभारी गोरखपुर श्रवण कुमार मौर्य उपस्थित हुए।बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष बस्ती कुलदीप मौर्य "जीवन" ने किया।
कोरी सुभाष चंद्र लहरी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा माननीय कांशीराम व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के रुके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया गया है इस मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर एक पदाधिकारी 50 सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत बनाए जिससे सामाजिक न्याय के लिए 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में आने में आसानी होगी।
बैठक में रामचंद्र मौर्य , जवाहरलाल गौतम ,रामदरस मौर्य, पंचराम मौर्य, हनुमान मौर्य,अजय कुमार गौतम,सूर्यभान सोनकर,अश्वनी भारद्वाज, दिनेश गौतम, रवि मौर्य,अवधराज मौर्य, उमेश मौर्य, उमेश भारती, द्वारिका प्रसाद, रामसागर,जोखू प्रसाद,सत्यम, पंकज चौधरी, रामतेज चौधरी आदि मौजूद रहे।