बस्ती-रात्रि में 1 बजे धू-धू कर जलने लगी किराने की दुकान पुलिस के जवानों ने बुझाई आग

बस्ती- बीती रात करीब 1 बजे सोनहा थाना क्षेत्र के बाकीचौर ग्राम पंचायत के नौवागांव में  रामकरन पुत्र श्री राम के किराने के दुकान में भीषण आग लग गई । मौके पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे उप निरीक्षक कैलाश नाथ हेड कांस्टेबल सिपाही संदीप सिंह एवं संजीत श्रीवास्तव को जब इसकी जानकारी हुई तो धू-धू कर जल रही दुकान को बुझाने के लिए जान जोखिम में डाल कर आगे आ गए और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए।
आधी रात्रि के समय में दुकान में लगी आग को बुझा कर बहादुरी और मानवता का परिचय देने वाले सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने धन्यवाद दिया । इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान मणीन्द्र चौधरी एवं ग्रामीणों ने भी मदद कर आग बुझाने में सहयोग किया।

और नया पुराने